Search
Close this search box.

विज्ञान महोत्सव उद्यमसिंहनगर में 7 विकासखंडों के 252 बाल वैज्ञानिकों ने किया प्रतिभाग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विज्ञान महोत्सव 2024-25 के अंतर्गत जनपद ऊधम सिंह नगर की बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवम विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता संपन्न

द्विदिवसीय विज्ञान महोत्सव 2024 का आयोजन दिनांक 18 अक्टूबर को स्वoगिरo गंगo राजकीय इंटर कॉलेज बरा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेनू गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रधानाचार्य रमा शंकर विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडे, माधवेंद्र सारस्वत व प्रमोद कुमार पांडेय के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।


18 एवं 19 अक्टूबर तक चलने वाली विज्ञान महोत्सव की प्रतियोगिता में जिला उद्यमसिंहनगर के 7 विकासखंडों के 252 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। जिला विज्ञान समन्वयक प्रेम चंद्र ने बताया कि इस महोत्सव में प्रत्येक विकासखंड से एक विज्ञान ड्रामा तथा विज्ञान प्रदर्शनी में 7 उपविषयो के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय छात्रों द्वारा स्थिर व क्रियाकारी मॉडल द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया है। चयनित नवाचारों द्वारा 8 नवम्बर से आयोजित राज्य स्तर पर देहरादून में प्रतिभाग किया जायेगा। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी (रुद्रपुर) , निर्मल कुमार नियोलिया (खटीमा), हरिशंकर याग्निक (सितारगंज) , तजमुल हसन (जसपुर), सीमा बोरा (गदरपुर) ,सुरेश उप्रेती (बाजपुर) तथा शिवानी (काशीपुर) के निर्देशन में मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ बच्चों ने तकनीकी सत्र में अपने नवाचारों को प्रदर्शित किया।

निर्णायकों मंडल के अवलोकन एवं मूल्यांकन के पश्चात
विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज रुद्रपुर प्रथम, द्वितीय स्थान पर डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी खटीमा व तृतीय स्थान श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज तपेड़ा नानकमत्ता ने प्राप्त किया।

बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में
1- खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य में  प्रथम -आयुष राजभर (पीएम श्री राज0 इंटर कॉलेज शक्ति फार्म सितारगंज), द्वितीय- जसमीत कौर (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा), तृतीय- ज्योति यादव (राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दिनेशपुर, गदरपुर)
2- परिवहन एवं संचार में  प्रथम- प्राची पाल (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजिलपुर महरौला), द्वितीय – मो0 अहद (उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज काशीपुर), तृतीय – सोनी (श्री कृष्णा मर्चेंट एसो० इंटर कॉलेज किच्छा)

3- प्राकृतिक खेती में  प्रथम-दिव्यांशु कुमार (इंटर कॉलेज बाजपुर), द्वितीय-अभिनव राज (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर), तृतीय – अनन्या (रेड रोज कान्वेंट स्कूल गदरपुर)
4- आपदा प्रबंधन में  प्रथम-हिमांशु बिष्ट (सर्व इंडिया इंटर कॉलेज रोशनपुर, गदरपुर), द्वितीय-दीक्षित चौहान (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर), तृतीय -निधि रावत (श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर)
5- गणितीय प्रतिरूपण में  प्रथम-ईरा महबूब अंसारी (सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज )रुद्रपुर, द्वितीय राधिका (सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर), तृतीय -याचिका (आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर)
6- कचरा प्रबंधन में प्रथम-गगन परिहार (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज), द्वितीय-पीयूष (पं0 गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर), तृतीय- अभिनव (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा)
7- संसाधन प्रबंधन में प्रथम-इश्तियाक अली (पंतनगर इंटर कॉलेज पंतनगर), द्वितीय-दीपक (सर्व इंडिया इंटर कॉलेज रोशनपुर ,गदरपुर), तृतीय -कपिल शास्त्री (संस्कार जूनियर हाई स्कूल काली नगर ,गदरपुर)।


सीनियर वर्ग
1- खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रथम -प्रतिज्ञा मंडल (राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदासपुर गदरपुर), द्वितीय-वर्षा यादव (पं0 गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर), तृतीय – ईशा नूर (पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर)
2- परिवहन एवं संचार प्रथम -सिद्धि मदान (रेड रोज कान्वेंट स्कूल गदरपुर), द्वितीय – मीनाक्षी गोला (पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर), तृतीय -अभिषेक कुमार (निर्मला इंटर कॉलेज नौसर खटीमा)
3- प्राकृतिक खेती प्रथम -रिया राय (राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दिनेशपुर, गदरपुर), द्वितीय -प्रिंस यादव (पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर), तृतीय-प्रिंस विश्वास (डायनेस्टी मॉडर्न इंटर कॉलेज छिनकी फॉर्म खटीमा)
4-आपदा प्रबंधन प्रथम – कृष्ण भट्ट (जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर), द्वितीय -प्रियांशु कुमार तिवारी (जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर), तृतीय -प्रियांशी रानी (राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर)
5- गणितीय प्रतिरूपण प्रथम -रिया शर्मा (सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर), द्वितीय – श्रद्धा (आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर), तृतीय – शिखा (अ0 उ0राज0बालिका इंटर कॉलेज जसपुर)
6- कचरा प्रबंधन प्रथम -आदित्य राज (आर0एस0 ढिल्लो जनता इंटर कॉलेज महादेवनगर काशीपुर), द्वितीय – मो0 जैद (जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर), तृतीय – श्रद्धा गौतम (निर्मला इंटर कॉलेज नौसर खटीमा)
7- संसाधन प्रबंधनप्रथम -अंगद (जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर)
द्वितीय -संगीता मजूमदार (राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दिनेशपुर ,गदरपुर), तृतीय -एंजल( तारावती सरोजनी देवी वि0म0 काशीपुर)

समापन सत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम तथा भानु प्रताप द्वारा सभी विजेता टीम को स्मृति चिन्ह,मेडल देकर सम्मानित किया एवं आशीर्वचन देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मंच संचालन श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया

निर्णायक के रूप में माधवेंद्र सारस्वत, आनंदनाथ ओझा, प्रमोद कुमार पांडेय, शहाबुद्दीन, विपिन भट्ट , सुनीता माहेश्वरी, सुबोध तिवारी, अवधेश कुमार गिरी, प्रमोद शर्मा, राकेश सिंह, अरविंद मिश्रा, भरत सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, मनीषा सिंह, राजीव पाठक, प्रभा बर्थवाल, जानकी जोशी, विजय कुमार जोशी, शरद चंद्र पंत, कमल चंद्र शाह, अजय कन्याल, सतनाम सिंह, नंदकिशोर आर्य, कल्पना आर्या, रामकुमार गौतम, अशोक गंगवार, ओमप्रकाश कश्यप, देवेंद्र सिंह रावत, ममता तिवारी तथा अलका मेहरा द्वारा किया गया।

(संकलन साभार:निर्मल न्योलिया, प्रस्तुति : स्मृति पांडे)

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।