Search
Close this search box.

फिल्ममेकर संजय सनवाल की फिल्म “द मिस्टेरियस शेफर्ड” को मिला नवादा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला,  

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फिल्ममेकर संजय सनवाल की फिल्म “द मिस्टेरियस शेफर्ड” को मिला नवादा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला,

फ्री टिकट, पूनम, कन्नू जैसी फिल्मों की सफलता के बाद नैनीताल के अवार्ड्विन्निंग फिल्मेकर संजय सनवाल की फिल्म “द मिस्टेरियस शेफर्ड” को कुछ दिन पहले नवादा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न कैटेगरी के लिए 1800 फिल्मो से जियादा फिल्मो का सबमिशन (आवेदन) हुआ था। इस फिल्म का पोस्टर पूर्व गर्वनर मा० भगत सिंह कोशियारी ने देहरादून में रिलीज किया था । यह फिल्म बुग्यालो में रहने वाले ग्वालों की जीवन शैली पर आधारित है। इनमें मुख्य किरदार नैनीताल के हंसराज शाह ने निभाया है| फिल्म के लाइन प्रड्यूसर जी०के०ए गौरव बब्बी ने बताया के संजय सनवाल की इस फिल्म का ये पहला अवार्ड है| फिल्म का ट्रेलर इस लिंक मे देखा जा सकता है| https://www.youtube.com/watch?v=qAtOOBbGYgA&t=14s

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।