Search
Close this search box.

Breaking News

पागल जीमखाना की तैयारी हेतु महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न, 17 प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न आयोजन समितियों का हुआ गठनराष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत नैनीताल के जनपद स्तरीय कार्यक्रम 27 नवंबर को हल्द्वानी में। खगोल विज्ञान संबंधी जानकारियां लेंगे ब्लॉक से चुनकर आए बाल वैज्ञानिक।खेल महाकुंभ – 18 नवंबर को हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के परिणामअन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत गीता प्रश्नमाला प्रारंभ। भगवद्गीता के ज्ञान के साथ-साथ पाएं ढेरों उपहार एवं प्रमाण पत्र। पंजीकरण निःशुल्क। Https://igmquiz.in

पागल जीमखाना की तैयारी हेतु महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न, 17 प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न आयोजन समितियों का हुआ गठन

लेक सिटी वैलफेयर क्लब नैनीताल की पहल पर सरोवर नगरी नैनीताल के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से आगामी 15 दिसंबर, रविवार को पागल जीमखाना के तहत 17 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने जाने के लिए नैनीताल क्लब में एक संयुक्त बैठक में कार्यक्रम को अंतिम

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Digital Convey
  • Ai tool / Ai Website / Digital Griot

नैनीताल ठंडी सड़क में गोल्जू मंदिर के समीप बने काँच के हाल को शराब का अड्डा बनाए जाने के सम्बन्ध में, आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन।

नैनीताल ठंडी सड़क में गोल्जू मंदिर के समीप बने काँच के हाल को शराब का अड्डा बनाए जाने के सम्बन्ध में, आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन। जन सरोकारों के अन्तर्गत, आम आदमी पार्टी, मंडल नैनीताल का शिष्टमंडल अपर जिलाधिकारी से मिला और उनके माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि असमाजिक तत्वों ने नैनीताल ठंडी सड़क में गोल्जू मंदिर के समीप बने काँच के हाल का दुरुप्रयोग करते हुए इसे शराब का अड्डा बना दिया गया हैं । यह स्तिथि न केवल स्थानीय निवासियों के लिए खतरा उत्पन्न कर रही हैं बल्कि इससे क्षेत्र की शांति और सामाजिक व्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा हैं शराब के सेवन से स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं। और यह समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गया है। उन्होंने इस मामले

1
Vote Now

कोचिंग सेंटर्स में 10वीं तक के स्टूडेंट्स की एंट्री बंद करने का फैसला क्या सही है?

  • Buzz4ai
Web Story – 5 Web Story – 4 Web Story – 3 Web Story – 2 Web Story – 1