Search
Close this search box.

लेक सिटी वैलफेयर क्लब नैनीताल की व्यंजन प्रतियोगिता में 27 नवंबर को नैनीताल के सेंट्रल होटल में, दिखेंगे सैकड़ों पारंपरिक व्यंजन। तैयारी में जुटी टीम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लेक सिटी वैलफेयर क्लब नैनीताल की व्यंजन प्रतियोगिता 27 को।

कुमाऊं मंडल विकास निगम के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा युवतियों और महिलाओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 27 नवंबर को सेंट्रल होटल के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में युवतियों और महिलाओं को कुमाऊनी पहाड़ी उत्पादों से एक व्यंजन घर से बनाकर लाना होगा और कार्यक्रम स्थल पर निर्णायकों के सामने प्रस्तुत करना होगा। साथ ही उस व्यंजन के बनाने की विधि कागज में लिखकर लानी है। उसे व्यंजन की टेबल पर भी रखनी होगी और निर्णायकों को उस व्यंजन को बनाने की विधि भी बतानी होगी। प्रतियोगिता में तीन ग्रुप रखे गए हैं – मीठा, नमकीन एवं नॉनवेज। तीनों वर्गों के विजेताओं को अलग-अलग आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन एवं प्रतिभाग पूर्णतया निशुल्क है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य पहाड़ी उत्पादों से बने व्यंजनों को प्रोत्साहित करते हुए आने वाली पीढ़ी को अपनी पारंपरिक संस्कृति से रूबरू कराना है। प्रतियोगिता ठीक 12 बजे से सेंट्रल होटल के सभागार में प्रारंभ हो जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल, सह संयोजक हेमा भट्ट, सीमा सेठ, कंचन जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता साह, कोऑर्डिनेटर रानी साह, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ती सहित सरिता त्रिपाठी, तन्नू सिंह, मीनू बुधलाकोटी, रमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, नीरू साह, विनीता पांडे, आभा साह, रेखा पन्त, रेखा जोशी, गीता शाह, प्रगति जैन, मधुमिता, सोनू शाह आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।