राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं समग्र शिक्षा परियोजना के तहत, नैनीताल की जनपदीय प्रतियोगिता 27 नवंबर 2024 को एम बी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में हुई संपन्न।
समग्र शिक्षा नैनीताल और एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जनपद नैनीताल के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन 27 नवंबर 2024 को एम बी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डी के पंत एवं समग्र शिक्षा नैनीताल के समन्वयक रविंद्र तिवारी तथा संतोष कुमार के द्वारा बताया कि, जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जनपद नैनीताल के विभिन्न विकासखंड से क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित बाल वैज्ञानिकों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा के द्वारा बच्चों को खगोल विज्ञान के क्षेत्र में अपनी वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित करने की बात कही।
एस्ट्रोवर्स संस्था के द्वारा एस्ट्रो पाठशाला के अंतर्गत बच्चों को हाइड्रो रॉकेट लॉन्चिंग की तकनीक सिखाई तथा उसकी लांचिंग बच्चों के द्वारा की गई है, जिसमें बच्चों के द्वारा बहुत अधिक उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया।
जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के उत्तर दिए ,जिसके संचालन में अमर सिंह बिष्ट मीना पलियाल सुमन नेगी के द्वारा सहयोग किया गया ।
विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक के रूप में हिमांशु पांडे, गीता पांडे, प्रीति मजगई, रीता लसपाल आदि द्वारा बच्चों के विभिन्न मॉडल का निरीक्षण करते हुए मूल्यांकन किया ।
पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे के द्वारा क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि विज्ञान के क्षेत्र में बढ चढ़कर प्रतिभागिता करें । उन्होंने आगे कहा कि आज के कार्यक्रम के बाद कोई बच्चा रॉकेट साइंस के क्षेत्र में आगे अपना कैरियर बनता है तो इस कार्यक्रम के लिए यह एक उपलब्ध बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी । उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम दूरस्थ विकासखंड में भी आयोजित किया जा सकते हैं।
कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सहित जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश जोशी, प्रदीप जोशी, पूरन तिवारी, हेम जोशी, गणेश पांडे, गौरीशंकर काण्डपाल , पुरुषोत्तम बिष्ट आदि शिक्षाविद एवं विभिन्न समन्वयक तथा टीम प्रभारी उपस्थित रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-
राकेट्री (खगोल क्रांति स्पर्धा) के विजेता-
🥇प्रथम स्थान- एम बी इण्टर कॉलेज हल्द्वानी,
🥈द्वितीय स्थान- पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़।
🥉तृतीय स्थान- राजकीय इण्टर कॉलेज रातीघाट।
विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता-
🏆जूनियर वर्ग में
🥇प्रथम स्थान – सौरभ सिंह मेहरा, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल,
🥈द्वितीय स्थान- खुशी गंगवार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौजाजाली,
🥉तृतीय स्थान- अबूजर एस हुसैन, राजकीय इण्टर कॉलेज गौजानी,
विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता-
🏆 सीनियर वर्ग में
🥇प्रथम स्थान – पंकज, राजकीय इण्टर कॉलेज बानना,
🥈द्वितीय स्थान- सौम्या, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतबूंगा,
🥉तृतीय स्थान- काफिया खान, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी,
जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के विजेता-
🥇 प्रथम स्थान- जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया रामनगर की टीम से अभिषेक कंडारी, नितिन करकेती, दिव्यांशु बिष्ट।
🥈द्वितीय स्थान- एच एन इण्टर कॉलेज हल्द्वानी की टीम से नरेश सिंह कैडा, मंगल कुमार जाटव, कृष्ण सिंह नेगी।
🥉 तृतीय स्थान- राजकीय इण्टर कॉलेज बानना की टीम से कुछ गीता पलड़िया, जतिन पलड़िया, हिमांशु पलड़िया।
———‐———————
साभार फोटो एवं रिपोर्ट @ गौरी शंकर काण्डपाल,
संकलन एवं प्रस्तुति @ डॉo हिमांशु पांडे “मित्र”
🎯