Search
Close this search box.

शिक्षा विभाग की एक रचनात्मक पहल – पूरे प्रदेश में “बैगलेस डे”, पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित। हल्दूचौड़ में सीनियर वर्ग की तीन क्विज प्रतियोगिताओं में राहुल जोशी, भास्कर सुयाल एवं विशाल परगाई ने पाया प्रथम स्थान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 शैक्षिक नवाचारों की श्रंखला के अन्तर्गत शिक्षा विभाग की सृजनात्मक पहल के रूप मे आयोजित किया जा रहा है बैग लेस डे।

इसके अन्तर्गत पूरे प्रदेश के बच्चों ने लिया विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग

पी एम श्री अoउoराoईoकाo हल्दूचौड़ मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में राहुल जोशी, भास्कर सुयाल एवं विशाल परगाई ने क्विज में पाया प्रथम स्थान एवं सभी ने किया प्रतिभाग।

JL9QI3GLSLk

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।