Search
Close this search box.

लेक सिटी क्लब की इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता -“अभिव्यक्ति”, 19 अक्टूबर को गोवर्द्धन हाल मे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लेक सिटी क्लब की अन्तर्विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता -“अभिव्यक्ति”, 19 अक्टूबर को गोवर्द्धन हाल, नैनीताल में।

लेक सिटी क्लब की अभिव्यक्ति इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता 19 को।

लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों के अन्तर्गत समाज के विभिन्न वर्गों हेतु निरंतरता के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से क्लब की अध्यक्ष ज्योति दोदियाल की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई।  बैठक में 19 अक्टूबर को गोवर्धन हाल में स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह की स्मृति में होने वाले अभिव्यक्ति – इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की सफलता के लिए दीपिका बिनवाल को संयोजक, मीनू बुधलाकोटी प्रगति जैन एवं सीमा सेठ को सहसंयोजक बनाने पर सहमति बनी।  

क्लब की उपाध्यक्ष अमिता शाह ने बताया गत से उनके द्वारा यह आयोजन अपने स्वर्गीय पति  चंद्रशेखर शाह की स्मृति में कराया जा रहा है।

 प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। जूनियर वर्ग 6 से 8 और सीनियर वर्ग 9 से 12 तक है।

क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया प्रतियोगिता में शहर के 18 स्कूल व हल्द्वानी के चार स्कूल भाग ले रहे हैं,  साथ ही भवाली और भीमताल से भी स्कूल भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार स्वरुप आकर्षक ट्रॉफी रखी गई है। कार्यक्रम की तैयारी में हेमा भट्ट, गीता शाह, रानी शाह, जीवंती भट्ट, विनीता पांडे, तनु सिंह, कविता त्रिपाठी, मंजू बिष्ट, मीनाक्षी कीर्ति, डॉक्टर पल्लवी, कंचन जोशी, सरिता त्रिपाठी, ज्योति वर्मा, तनप्रीत, प्रेमा अधिकारी, रमा भट्ट, रमा तिवारी, जया वर्मा, रेखा पंत, रेखा जोशी,  संगीता श्रीवास्तव, अमिता शेरवानी  रेखा त्रिवेदी, आशा पांडे, सरस्वती शिराला आदि सदस्यों द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।