Search
Close this search box.

रामराज्य की संकल्पना हेतु संस्कार प्रदान करती है रामलीला: सरिता आर्या, विधायक नैनीताल। नव साँस्कृतिक सत्संग समिति की रामलीला मंचन में कलाकारों ने दीं भावपूर्ण प्रस्तुतियां।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामलीला मंचन के माध्यम से समाज में अच्छे संस्कार जाते हैं, साँस्कृतिक विरासत को आगे लाने में सभी का सहयोग जरूरी।

शारदीय नवरात्र के दौरान नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा द्वारा नैनीताल मल्लीताल के सात नम्बर स्थित रामलीला प्रांगण में रामलीला मंचन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नैनीताल की विधायक सरिता आर्या का समिति के अध्यक्ष खुशहाल सिंह रावत, सचिव पी सी पांडे, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पांडे, वीरेंद्र जोशी सहित दीपा पांडे द्वारा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रूप में समाज सेवी एवं तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, निवर्तमान सभासद एवं भाजपा नेता मनोज जोशी, पूर्व भाजयुमो नगर अध्यक्ष विकास जोशी, एडवोकेट ममता जोशी एवं दीपक टम्टा को समिति की तरफ से राम प्रसाद के रूप में प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सरिता आर्या ने समिति के निस्वार्थ प्रयासों की सराहना करते हुए रामलीला मंचन के जीर्णोद्धार हेतु पांच लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। मारुति साह ने सभी से श्री राम एवं हनुमान जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

रामलीला मंचन के दौरान निर्मल उपाध्याय द्वारा राम का, रौनक बोरा द्वारा लक्ष्मण का, संस्कार पांडे द्वारा सीता का, निर्मल जोशी द्वारा भरत का, निश्चय सनवाल द्वारा शत्रुघ्न का, मोहित सुयाल द्वारा सूर्पनखा के भावपूर्ण अभिनय सहित दशरथ का मार्मिक अभिनय समिति के वरिष्ठ कलाकार एवं साँस्कृतिक सचिव हिम्मत सिंह द्वारा किया गया।

रामलीला मंचन के दौरान ही श्रवण कुमार नाटक की अविस्मरणीय प्रस्तुति में कंचन चंदोला ने राजा दशरथ की, नीरज डालाकोटी द्वारा श्रवण की राजेश जोशी द्वारा श्रवण के पिता की तथा मुस्कान राणा द्वारा श्रवण की माता की भूमिका निभाते हुए दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।