जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन इस बार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित किया जाएगा।
जिला विज्ञान समन्वयक डॉ० दिनेश जोशी ने बताया कि, विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त विकास खंड के साथ अप विषयों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित होने वाले प्रतिभागी अपने मॉडल चार्ट, सिनॉप्सिस एवं कॉन्सेप्ट के साथ आगामी 19 अक्टूबर 2024 को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में प्रतिभाग करेंगे।
विज्ञान ड्रामा के अंतर्गत विकासखंड में प्रथम स्थान पर चयनित टीम जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभागिता करेगी। जिला सह समन्वयक प्रदीप जोशी ने बताया कि, जिन सात उप विषय में बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, उनमें खाद्य स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन और संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय प्रतिरूपण और कंप्यूटेशनल चिंतन, कचरा प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन शामिल हैं ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने कहा कि, जनपद के समस्त विकासखंड से बाल वैज्ञानिक 19 अक्टूबर 2024 को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में विज्ञान के नए-नए प्रयोग एवं नवाचार से जुड़े हुए मॉडल आदि का प्रदर्शन करेंगे। विकासखंड स्तर पर सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों के द्वारा प्रतिभाग करना अनिवार्य है।
19 को जनपद स्तरीय आयोजन को सफल बनाने के लिए 18 अक्टूबर को एक महत्तवपूर्ण बैठक आयोजित की गई है जिसमें आयोजक मंडल के सदस्य डॉo दिनेश जोशी, पुरुषोत्तम बिष्ट, प्रदीप जोशी, डॉo हिमांशु पांडे, गौरी शंकर आदि सहित निर्णायक मंडल के सदस्य प्रतिभाग करेंगे।