राष्ट्रीय प्रैस परिषद के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रैस दिवस।
राष्ट्रीय प्रैस दिवस 16 नवंबर 2024 के अवसर पर क्रिएटिव न्यूज भारत की पूरी टीम द्वारा एक ऑनलाइन मीटिंग कर राष्ट्र के विकास में मीडिया के महत्त्व पर चर्चा करते हुए रचनात्मक प्रयासों को आगे बढ़ाने में मीडिया के योगदान को रेखांकित करते हुए चर्चा परिचर्चा की। साथ ही 15 नवंबर 2024 से प्रारंभ जनजातीय गौरव पखवाड़े के अवसर पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत होने के कारण भगवान के रूप में पूजे जा रहे बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं योगदान पर भी चर्चा की गई।
क्रिएटिव न्यूज की प्रमुख स्मृति पांडे ने इस अवसर पर समस्त प्रेस परिषदों एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े सभी मार्गदर्शको को शुभकामना देते हुए नवोदित प्रयासों के रूप मे क्रिएटिव न्यूज टीम को सहयोग देने हेतु सभी का आभार प्रकट किया।
क्रिएटिव न्यूज भारत के उत्तराखंड राज्य प्रमुख कैलाश चंद्र सिंह भैंसोंडा ने शीघ्र ही सभी जनपदों में अपने प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपते हुए टीम के विस्तारीकरण पर प्रकाश डालते हुए युवाओं का आह्वान किया कि एक अध्येता के रूप मे जो युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहें वो क्रिएटिव न्यूज से जुड़ सकते हैं।
प्रबंध सम्पादक के रूप में सुशील गैडा ने क्रिएटिव न्यूज के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक रचनात्मक प्रयासों को ले जाने के लिए आम जनता से स्थानीय मुद्दों को अधिक सक्रियता से मुखर रूप देने का निवेदन किया। जबकि प्रचार प्रसार एवं विज्ञापन प्रभारी श्रीमती चम्पा भुवन भट्ट ने पोर्टल ले संचालन हेतु अपने संदेश आदि प्रदान करते हुए सहयोग करने की अपील की।
मीडिया जगत से पिछले तीन दशकों से जुड़े एवं बी एस जी न्यूज के उत्तर भारत के क्षेत्रीय सम्वाददाता एवं उत्तराखण्ड राज्य के मीडिया कॉर्डिनेटर तथा क्रिएटिव न्यूज टीम के संरक्षक तथा तकनीकि मार्गदर्शक डॉo हिमांशु पांडे ने बढ़ती तकनीकि क्रांति में लोकल से ग्लोबल तक मीडिया के माध्यम से जागरुकता लाने के प्रयासों को प्रोत्साहित किए जाने पर बल दिया।
क्रिएटिव न्यूज टीम द्वारा युवाओं को सामाजिक क्रांति के अग्रदूत के रूप में लाने के लिए आगामी समय में सयुंक्त रूप से प्रयास किए जाने की रूपरेखा तय की गयी ।
क्रिएटिव न्यूज पोर्टल प्रमुख स्मृति पांडे ने कहा कि क्रिएटिव न्यूज पोर्टल के माध्यम से अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने हेतु whats app के माध्यम से ख़बरें भेजी जा सकती हैं, तथा पोर्टल सभी सोशल चैनल पर उपलब्ध है, अतः उन ग्रुप के माध्यम से जुडकर टीम का उत्साहवर्धन करें।