Search
Close this search box.

विश्व पर्यटन दिवस पर युवा टूरिज्म क्लब ने किए कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विश्व पर्यटन दिवस पर सी बी एस सी के अन्तर्गत भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तहत पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ के युवा टूरिज्म क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

युवा पर्यटन दिवस पर युवा पर्यटन क्लब के साथ “सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ क्लासीकल म्यूजिक अमांग यूथ” के सहयोग से साँस्कृतिक मूल्यों को विकसित करने एवं भारतीय परंपराओं की समृद्धि के उद्देश्य से ओडिसी नृत्यांगना शताब्दी मल्लिक ने अपने भावपूर्ण प्रस्तुतियां देकर कार्यशाला आयोजित की गई।
युवा पर्यटन क्लब के संस्थापक एवं हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को होने वाले सत्र के अन्तर्गत “चौथे माडयूल – मूल्य एवं जिम्मेदार नागरिकता” पर भी चर्चा की गई।

आयोजन को सफल बनाने में स्वास्थ्य अग्रदूत डॉo शचीन्द्र पाठक एवं सीमा जोशी सहित नवीन चंद्र पंत, भूपेंद्र सिंह अन्ना, कला अध्यापक राजेश पांडे, गिरीश शर्मा, सरस्वती ब्रजवाल आदि द्वारा योगदान दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने विद्यार्थियों से अपने जीवन में साँस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।