Search
Close this search box.

गांधी शास्त्री जयंती की तैयारियां शुरू, नैनीताल जिले हेतु कार्यक्रमों को दिया अंतिम स्वरूप, उत्कृष्ट झाँकी होगी पुरस्कृत 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गांधी शास्त्री जयंती की तैयारियों को बैठक में में दिया अंतिम स्वरूप, उत्कृष्ट झाँकी होगी पुरस्कृत 

जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में शुक्रवार को 2 अक्तूबर 2024 (गांधी जयंती) समारोह के कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार किए जाने के संबंध बैठक आयोजित की गयी। अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि 2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिले के समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं, राजनैतिक, धार्मिक समाजिक संस्थाओं आदि द्वारा सुबह 6:30 बजे से 7:30 तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। सुबह 8 बजे से राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फरहाना साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर अनावरण एवं माल्यापर्ण किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों में गीत नाट्य , सफाई अभियान, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सादा जीवन उच्च विचार, पंथ निरपेक्षता, गांधी जी के सिद्धांत, साक्षरता को बढ़ावा आदि पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिले भर में कार्यक्रमों को देखते हुए गांधी जयंती के दिन पुलिस प्रसाशन से कार्यक्रम स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

नैनीताल में प्रभात फेरी मल्लीताल पंत पार्क से तल्लीताल गांधी चौक पर समाप्त होगी। उसके पश्चात 2 बजे से नैनीताल नगर में जलुस, झांकी और नगर पालिका में आम सभा और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नैनीताल सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि गांधी जी की भव्य झांकियां जलुस में लाने की बात कही। बताया कि उत्कृष्ट झांकी को पुरुस्कृत किया जाएगा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी दीप चंद्र जोशी, सीओ नैनीताल पी के साह, एई लोनिवि पीसी पंत, एसडीओ साक्षी रावत आआदि मौजूद रहे।

(साभार- सूचना विभाग)

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।