कला उत्सव विद्यार्थियों में सृजनात्मकता के विकास में सहायक: तारा सिंह
कला उत्सव के दौरान 6 विधाओं में हल्द्वानी ब्लॉक के 28 विद्यालयों से 140 कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
विद्यार्थियो में सृजनात्मकता के विकास हेतु शिक्षा विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक कला उत्सवों का आयोजन किया जाता है।
हल्द्वानी विकास खण्ड के कला उत्सव का उद्घाटन पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 30 सितंबर 2024 को, खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर ब्लॉक कला समन्वयक श्री आर पी सिंह, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवाहर ज्योति की प्रधानाध्यापिका एवं कार्यक्रम प्रभारी पाठक मैडम, सह प्रभारी पी सी तिवारी, आयोजक मीरा मिश्रा, कोर कमेटी सदस्य एवं कला अध्यापक राजेश पांडे, डिंपल जोशी, कनिका विश्नोई, राजेंद्र कोरंगा आदि मौजूद थे ।
6 विधाओं के निर्णायक मंडल में हेमा हरबोला, लता कुंजवाल, नीना पंत, प्रेम गोस्वामी, धीरज उप्रेती, जसपाल सिंह, शंभू दत्त साहिल, मोहन चंद्र जोशी, रवि पासी एवं रेखा वर्मा ने योगदान दिया।
ब्लॉक स्तरीय आयोजन की अभिलेख समिति में शाइस्ता अबरार, सीमा तिवारी, ज्योति ने योगदान दिया। जबकि संचालन संगीत अध्यापिका डिम्पल जोशी द्वारा किया गया।
व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में वादन में आरोही पंत, दृश्य कला में इशिता आर्या तथा कहानी वाचन में वैभवी उप्रेती एवं मृदुला पंत ने प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया।
समूह गान में के वि एम पब्लिक स्कूल ने प्रथम, आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल ने द्वितीय, तथा पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी ने तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया।
नाटक प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर आ ई का संजय नगर की टीम रही, जबकि नाटक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान रा क उ मा वी फूलचौर की टीम ने तथा तृतीय स्थान रा बा ई का हल्द्वानी की टीम ने प्राप्त किया।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया
की बालिकाओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय के वि एम स्कूल तथा
तृतीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा की टीम ने प्राप्त किया।
कहानी वाचन प्रतियोगिता में डी ए वी पब्लिक स्कूल की टीम से वैभवी तथा मृदुला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज फूलचौड़ की दिया गहतोड़ी एवं अंजलि कर्नाटक की टीम ने द्वितीय स्थान पर किया। कहानी वाचन में तीसरे स्थान पर आ ई का संजय नगर की टीम के योगेश पाठक एवं कल्पना जोशी रहे।
संगीत वादन की प्रस्तुतियों में डी ए वी पब्लिक स्कूल की आरोही पंत ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया। जबकि के वी एम पब्लिक स्कूल के दिव्यांशु त्रिपाठी द्वितीय स्थान पर, तथा आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल के दक्ष नैनवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दृश्य कला में रोचक प्रस्तुति के उपरांत कड़ी स्पर्धा में राजकीय इण्टर कॉलेज दौलतपूर की ईशिता आर्या ने प्रथम स्थान तथा फूलचौर की गरिमा पांडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तृतीय स्थान संयुक्त रूप से आ ई का संजय नगर के धीरज सिंह कोरंगा तथा डी ए वी पब्लिक स्कूल के गर्वित पनेरू ने प्राप्त किया। मूर्ति कला हेतु एक विशेष सांत्वना पुरूस्कार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी की इकरा को दिया गया।