Search
Close this search box.

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों के सम्मान के लिए सभी ने ली शपथ। नैनीताल में विभिन्न आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों के सम्मान के लिए सभी ने ली शपथ। नैनीताल में विभिन्न आयोजन।

सामाजिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के सार्थक प्रयास

मुख्य विकास अधिकारी,नैनीताल के निर्देशों के क्रम में दिनांक 01-10-2024 को तहसील हल्द्वानी अंतर्गत स्थित श्री आनंद आश्रम वृद्धआश्रम बजवालपुर रामपुर रोड हल्द्वानी में समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने एवं उनको शारीरिक और भावनात्मक समर्थन प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं वरिष्ठ नागरिक भरण- पोषण आदि की जानकारी दी गई। एवं वृद्धावस्था पेंशन आनलाईन किए जाने की विस्तृत जानकारी का विडियो आश्रम में निवासरत श्रीमती रेखा बिष्ट उम्र 75 द्वारा लांच किया गया।

अंत में वृद्धजनों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए आश्रम में निवासरत सभी वृद्धजनों एवं स्टाफ को शपथ दिलाई गई। शिविर में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, प्रबन्धक आनन्द आश्रम श्रीमती कनक चंद एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।


जनपद मे सभी विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रो मे वृद्ध जनों की रक्षा, सम्मान करने की शपथ ली गई l इसी क्रम में हल्द्वचौर में प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर सहित वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप सिंह, सुरेश ओझा, दिनेश जोशी, महेश बिष्ट, श्रीमती शांति, निर्मला सामंत आदि की गरिमामयी उपस्थिति में उप प्रधानाचार्य भुवन चन्द्र मठपाल द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियो को बुजुर्गों के सम्मान हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास के अधीक्षक डॉo हिमांशु पांडे सहित, शिक्षकों हेम जोशी, टी पी यादव, गोपाल सिंह, भूपेंद्र अन्ना, राजेश पांडे, नवीन पंत, सीमा जोशी, सरस्वती बृजवाल, धीरज पाठक, डॉo शचीन्द्र पाठक, अनिल राणा, सहित प्रशिक्षु शिक्षक चंचल, प्रिया, भावना, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

0

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।