राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी नैनीताल के स्काउट्स का एकदिवसीय प्रथम सोपान कैंप का आयोजन किया गया।
विद्यालय के स्काउट मास्टर गौरी शंकर कांडपाल ने बताया कि, विद्यालय के स्काउट का एक दल प्रथम सोपान कैम्प कार्यक्रम के आयोजन के लिए गुनियालेख की पहाड़ी की चोटी पर स्थित ऐड़ी देवता मंदिर के जंगल में पहुंचे।
सभी स्काउट को दिन भर की गतिविधियों को समझाने के पश्चात कैंप साइट और कुकिंग साइट का चयन किया गया।
स्वच्छताअभियान चलाते हुए स्थान को साफ सुथरा किया गया। स्काउट के द्वारा कैंप के दौरान टेंट लगाना, गांठ बंधन,सांस्कृतिक कार्यक्रम, वन विद्या आदि का अभ्यास किया। कैंप साइट के आस-पास के जंगल में पाई जाने वाली जड़ी बूटियां के बारे में सभी स्काउट्स को बताया गया।
कुकिंग प्रक्रिया में बच्चों के द्वारा अपना स्वयं का भोजन तैयार किया गया तथा मिलजुल कर उसका रसास्वादन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्काउट्स ने हुड़का और डफली की धुन में जागर शैली के नृत्य की प्रस्तुति दी। कुमाऊनी शैली के गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ। सायंकालीन जलपान ( सूजी का हलवा और चाय) के पश्चात ध्वज शिष्टाचार का आयोजन हुआ और कैंप के समापन की घोषणा के साथ सभी स्काउट्स अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए।
प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा के द्वारा देश प्रेम की भावना जगाने वाले स्काउट आंदोलन के इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी को बधाई दी ।
आज के कार्यक्रम में सीनियर स्काउट पंकज कुमार तथा जूनियर स्काउट कृष्णा, पीयूष पौडियाल, ललित मोहन, भाष्कर कुमार, नीरज दुमका,अर्जुन कुमार, कौशिक पनेरु, रोहित कुमार, सचिन कुमार, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।