Search
Close this search box.

हरिद्वार- जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न। चैंपियनशिप नारसन ब्लॉक की टीम के नाम, लक्सर ब्लॉक की टीम द्वितीय व भगवानपुर टीम तृतीय स्थान पर रही।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हरिद्वार- जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न। चैंपियनशिप नारसन ब्लॉक की टीम के नाम।

हरिद्वार- जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न। चैंपियनशिप नारसन ब्लॉक की टीम के नाम, लक्सर ब्लॉक की टीम द्वितीय व भगवानपुर टीम तृतीय स्थान पर रही।

खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मेराज अहमद ने कहा कि खेल भावनात्मक बुद्धिमत्ता विकसित करते हैं। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और शारीरिक गतिविधि बच्चों को अपनी भावनाओं और व्यवहार को प्रबंधित करना सिखाती है। खेलों से खिलाड़ी आत्मविश्वास, अनुशासन और जीत और हार के साथ आने वाली बड़ी भावनाओं से निपटने की क्षमता प्रदान करते हैं।

मेराज अहमद आज आरएमपी स्पोर्ट्स एकेडमी गुरुकुल नारसन में आयोजित जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक क्रीडा प्रतियोगिता (प्रारंभिक शिक्षा) के समापन अवसर पर खेल प्रतिभाओं को संबोधित कर रहे थे।

तीन दिन तक चली क्रीडा प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप नारसन ब्लॉक की टीम के नाम रही तो वहीं लक्सर ब्लॉक की टीम द्वितीय स्थान पर व भगवानपुर टीम तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर पर ओवरऑल व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालक प्राथमिक वर्ग में दक्ष सैनी डाडा जलालपुर, भगवानपुर, बालिका वर्ग में निधि सनराइज जूनियर हाई स्कूल,नारसन तथा व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालिका सब जूनियर वर्ग में विधि पाल राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल बोंगला, बहादराबाद तथा बालक वर्ग में विशाल बालाजी अकैडमी बाकरपुर लक्सर ने चैंपियनशिप हासिल की।

सब जूनियर बालिका व्यायाम रा0 प्रा0 वि0 सिधडु प्रथम, सब जूनियर बालिका समूहगान में भगवानपुर प्रथम, बहादराबाद द्वितीय, लक्सर तृतीय। प्राथमिक मानचित्र में नारसन से अर्पण प्रथम,भगवानपुर से निशि द्वितीय। प्राथमिक अंताक्षरी में नारसन प्रथम,भगवानपुर द्वितीय, रुड़की तृतीय। प्राथमिक सुलेख में बहादराबाद से सनम प्रथम, भगवानपुर से बसिया नाज द्वितीय। प्राथमिक लोक नृत्य में भगवानपुर प्रथम, नारसन द्वितीय एवं रुड़की तृतीय।
सब जूनियर अंग्रेजी सुलेख में बहादराबाद से रिया प्रथम,भगवानपुर से रवनीत द्वितीय, खानपुर से लक्की तृतीय। सब जूनियर हिंदी में भगवानपुर से नन्दनी प्रथम, भगवानपुर से सुहानी द्वितीय, नारसन से दिव्यांशी तृतीय विजेता रहे।

अतिथि गणों द्वारा विजेता टीमों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सकुशल संपन्न होने पर जिला खेल समन्वयक अंजेश कुमार ने आयोजन स्थल के प्रबंधक व समस्त कार्यक्रम समितियों के शिक्षक सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच का संचालन वीर सिंह ने किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान, अध्यक्ष सुभाष वर्मा, प्रधान संजय राठी, विनीत चौधरी, परविंदर, संदीप शर्मा, दिनेश भल्ला, शालिनी गोस्वामी, विवेक राठी, गंगा प्रसाद कोठारी, अमित चर्तुवेदी, संजय वत्स, अजय पुंडीर, राजीव कुमार शर्मा, आमिर आलम, आशीष कुमार, राकेश पंवार, दिनेश बड़‌वाल, अरविन्द कुमार, रविराज, मुनीश यादव, ठाठ सिंह, अश्वनी चौहान, सुमित चौहान, विपुल कुमार, गिरीश चंद जोशी, राजकुमार सैनी, वसीम अहमद, हैदर जमा खान, बीआरसी नारसन संदीप कुमार, सरताज अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद अली, अमरीश कुमार, राखी तोमर, सुश्री पूर्णिमा, राकेश पंवार, राजेश भट्ट, विपिन सकलानी, रमेश चौधरी, राजीव कुमार, दर्शन सिंह पंवार, भारत सिंह, हेमलता चौहान, कीर्ति नेगी, मोनिया चौहान, देवयानी शकुंतला रोकली, शमीमा, विषमलता, पूर्णिमा, स्वाति, महिमा आदि उपस्थित रहे।

(खबर साभार : संजय वत्स, रुड़की)

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।