Search
Close this search box.

करवा चौथ के बहाने दंपतियों में स्नेह एवं समर्पण की भावना उमड़ने का भावनात्मक पर्व जोर शोर से मनाया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करवा चौथ के बहाने लंबी उम्र की कामना एक दूसरे के प्रति संबंधों में प्रगाढ़ता लाती है

सरोवर नगरी नैनीताल में चाँद का दीदार करने हनुमान गढ़ी वाली रोड में पहुचे सैकड़ों दंपति

पारंपरिक परिधानों में सज सवरकर निकले जोड़ों में खास उत्साह देखा गया।  चांद के दर्शन कर तोड़ा महिलाओं ने व्रत।  विशेष बात यह देखी गई कि कई पतियों ने भी रखा व्रत।

संस्कृति कर्मी शिक्षिका तथा लेक सिटी वैलफेयर क्लब की सचिव श्रीमती दीपा पांडे ने बताया कि वो पिछले इक्कीस वर्षों से लगातार वृत रखती आयी हैं,  यहां तक कि एक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में सिंगापुर जाने पर भी उन्होंने व्यवधान नहीं आने दिया और वहाँ पर भी पूरे विधि विधान से व्रत किया। उनके पति डॉo हिमांशु भी पिछले इक्कीस वर्षों से उनके साथ व्रत रखकर प्रोत्साहित करते हैं।

वहीँ नगर की प्रसिद्ध नाट्य संस्था युगमंच के युवा सचिव एवं प्रतिष्ठित कलाकार एवं क्रीड़ा अध्यापक मनोज कुमार बताते हैं  कि वो तमाम व्यस्तताओं के बाबजूद करवा चौथ पर अपनी पत्नी मानी बंगारी के साथ ही रहते हैं।

इस अवसर कई पर्यटकों ने भी पूजा अर्चना कर व्रत पूर्ण किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।