Search
Close this search box.

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक स्तर के विज्ञान मेला 2024 का खटीमा में सफल आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक स्तर के विज्ञान मेला 2024 का सफल आयोजन

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत समग्र शिक्षा ऊधम सिंह नगर के कार्यक्रम जिसे लायंस क्लब खटीमा सिटी के लायंस क्वेस्ट द्वारा प्रायोजित राजकीय जूनियर हाई स्कूल तथा बीआरसी खटीमा के सभागार में आयोजित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय जूनियर हाई स्कूल खटीमा के 16 विद्यालयों के बच्चों द्वारा विज्ञान व गणित स्टॉल के प्रदर्शन से शुरू हुआ।
कार्यक्रम समन्वयक निर्मल न्योलिया ने आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान मेले विज्ञान मेला के उद्देश्य बताये तथा विद्यालय स्तर पर बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों को साझा करने के लिए विज्ञान मेले के महत्व को सामने रखा।

इस विज्ञान मेले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगवां ठग्गू, दियां, उम्रखुर्द, खेलड़िया, वनकटिया, खटीमा, गिद्धौर नवीन, भुड़ाई, झनकट, गुरखुडा, भूडा किसनी, हल्दी पचपेड़ा, रतनपुर तथा सड़ासड़िया के बच्चों द्वारा स्टाल लगाए गए। स्टाल के अंतर्गत विज्ञान व गणितीय मॉडल, पोस्टर , दीवार पत्रिका, गेम तथा अन्य अधिगम गतिविधियां सम्मिलित की गई थी। इन्हें निर्मित करने में विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक विद्यालय से पांच बच्चे प्रतिभागी रहे। स्टालों का मूल्यांकन विनय जोशी, सुमित पांडे, हिमांशु तिवारी तथा हर्षित सामंत ने संयुक्त रूप से किया। संपूर्ण गतिविधियों के अवलोकन के पश्चात राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सड़ासड़िया प्रथम, झनकट द्वितीय तथा उम्रखुर्द तृतीय स्थान पर रहा।


अंतिम सत्र में शिवालिक चाइल्ड साइंस फाउंडेशन द्वारा विज्ञान के चयनित प्रयोगों का बच्चों के बीच प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोबरन सिंह राणा की अध्यक्षता में बीआरसी समन्वयक करुणेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुदर्शन गहतोडी, मनोज धामी, आलोक तथा मयंक खर्कवाल ने समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल तथा गिफ्ट भेंट किये।

इस अवसर पर शिक्षक भानु प्रकाश गुप्ता, सत्य प्रकाश मिश्रा, हरिशंकर गंगवार हरिश्चंद्र सिंह, शंकर सिंह बिष्ट, पुष्पांजलि पाल, लक्ष्मण सिंह नेगी आर के पाठक, डी एस रौतेला, सावित्री बिष्ट, मोहम्मद अकील, सुनील कुमार, अजीत सिंह राणा, राजकुमार सिंह राणा, रईस अहमद, निर्मला पाल तथा मंजू भट्ट उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।