पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन के तहत पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत बुद्ध पार्क हल्द्वानी में आज दिनांक 26 सितंबर को विभिन्न संगठनों ने एक सभा कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन को तेज करने की रणनीति तय की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एन एम ओ पी एस नैनीताल की जिला अध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ति, जिला सचिव के रूप में मदन बर्तवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज तिवारी सहित राजनीति शिक्षक संघ के मंडल जनपद एवं प्रांत के विभिन्न पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के विभिन्न पदाधिकारी, सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य भारी मात्रा में उपस्थित हुए।
आंदोलन के तहत बुद्ध पार्क में सभा कर सभी सदस्यों द्वारा बुद्ध पार्क से एसडीएम कार्यालय तक विशाल रैली निकाल कर सशक्त विरोध दर्ज किया।