Search
Close this search box.

फुटबॉल का छाया जादू : नैनीताल में स्वo श्री राजेन्द्र सिंह कुँवर स्मृति, 7 ए साइड बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता में रिकार्ड तोड़ 22 टीमें कर रही हैं प्रतिभाग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फुटबॉल का जादू छाया है नैनीताल में।

सरोवर नगरी नैनीताल के डी एस ए ग्राउंड में जहां एक तरफ अंडर 18 इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का खुमार है। वहीँ दूसरी तरफ 11 वर्ष से छोटे एवं 11 से 14 वर्ष की प्रतियोगिताओं में 22 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

स्वर्गीय श्री राजेन्द्र सिंह कुँवर 7 ए साइड प्रथम बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के सफल आयोजन में गोविंद महरा के नेतृत्व में जनक बिष्ट, दीपक बिष्ट, यश महरा, अब्बास आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

संयोजक के रूप में फुटबॉल कोच गोविंद महरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन तथा बच्चों का खेल के प्रति उत्साह बढ़ाते हुए इस आयोजन हेतु डी एस ए के महासचिव अनिल गड़िया का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है।
युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल प्रदान किए जाएंगे।

(नैनीताल से हिमांशु पांडे की खास रिपोर्ट)

Leave a Comment

और पढ़ें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जनपदीय आयोजन में राकेट्री की मनोरंजक प्रतियोगिता में एम बी इंटर कॉलेज ने प्रथम और पी एम श्री इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर हासिल की एक नयी उपलब्धी।